हा येशु का प्रेम
हा येशु का प्रेम ,
हां मेरे प्रेमी का प्रेम
हा येशु का प्रेम ,
कठोर दिल भी पिघल रहा
(x2)
कलवरी के प्रेमी
छुड़ानेवाले है येशु
करुणा के दाता
ना भूलूंगा तेरे प्रेम को
(x2)
मेरे पापों को उठा लिया
मेरे कारण कुचला गया
दिल मेरा टुटसा गया
(x2)
हा येशु का प्रेम ,
हा मेरे प्रेमी का प्रेम
हा येशु का प्रेम ,
कठोर दिल भी पिघल रहा
(x2)
अधर्मों को सारे
दया से क्षमा किया
रोगों को चंगा किया
श्रापों को मिटा दिया
(x2)
जीवन के अधिपति
मेरे उद्धारक
कौन है तेरे समान
(x2)
हा येशु का प्रेम ,
हां मेरे प्रेमी का प्रेम
हा येशु का प्रेम ,
कठोर दिल भी पिघल रहा
(x2)
सुंदर चेहरा तेरा
घाओ से था भरा
सुंदरता खोई
दुःख कितना है सहा
(x2)
स्वर्गीय स्नेह के ,
भागी बनाया
नमन करूँ चरणों में
(x2)
हा येशु का प्रेम ,
हां मेरे प्रेमी का प्रेम
हा येशु का प्रेम ,
कठोर दिल भी पिघल रहा
(x2)
