यीशु, तू है सहारा

यीशु, तू है सहारा

bookmark

यीशु, तू है सहारा, तू है जीवन का सहारा,
तेरे बिना मैं कुछ भी नहीं, तू ही मेरा रखवारा।
पापों से तू ने छुड़ा लिया, अँधेरों से तू ने उठाया लिया,
तेरी दया ने जीवन बदल दिया, तू ने मुझको अपनाया।

येशु, तू है सहारा, हर दुख सुख का तू ही सहारा,
तेरे बिना जीवन है सूनापन, तू ही मेरा रखवाला।
तेरी शांति ने मुझको भर दिया,
हर पल तू ही है मेरे साथ।

जब भी गिरु, तू हाथ बढ़ाये,
मुझको अपनी बाहें फेलाएं।
तेरी कृपा से चल रहा हूँ,
तेरे प्यार में ढल रहा हूँ।

तेरे लहू ने पापों को धोया,
नया जीवन तू ने मुझको दिया।
हर पल तुझे याद करूं मैं,
यीशु नाम मैं गाता रहूँ मैं।

येशु, तू है सहारा, हर दुख सुख का तू ही सहारा,
तेरे बिना जीवन है सूनापन, तू ही मेरा रखवाला।
तेरी शांति ने मुझको भर दिया,
हर पल तू ही है मेरे साथ।

येशु, तू है सहारा, येशु, तू है सहारा,
हर सांस मैं कहूं, येशु तू है सहारा!