 
            हम आए तेरे पास
 
                                                    हम आए तेरे पास
मेरे यीशु तेरे द्वार
आए तेरे पास
मेरे यीशु तेरे द्वार
विनती है हमारी
सुन ले मेरी पुकार -2
तुझ बिन मेरे यीशु
मैं प्यासा ही रहा
और गम के प्याले हरदम
मैं पीता ही रहा
कृपा को मैं तेरी, गाऊं बारबार
विनती है हमारी
सुन ले मेरी पुकार -2
पापों की बस्तियों में
था खोया सालों साल
यीशु की मोहब्बत ने
सुलझाया मेरा हाल
तू है जो साथ मेरे
है खुशियाँ ही हज़ार
विनती है हमारी
सुन ले मेरी पुकार -2

 
                                            