स्किन

स्किन

bookmark

गाजर का विटामिन ” ए ” त्वचा को धूप से होने वाले नुकसान से बचाता है। विटामिन ए की कमी के कारण त्वचा , बालों में तथा नाख़ून

में रूखापन आ सकता है। विटामिन ” ए ” झुर्रियां , मुहाँसे , स्किन के रूखेपन , झाइयां और असमान रंग की त्वचा से बचाता है। चेहरे पर

निखार लाने के लिए गाज़र को पीस कर शहद मिलाकर चेहरे पर फेस मास्क की तरह लगाया जा सकता है।