सम्पूर्ण अर्थ

सम्पूर्ण अर्थ

bookmark

इस ज़िन्दगी में सब कुछ है व्यर्थ
लेकिन तुझ ही में है सम्पूर्ण अर्थ
हम क्या लाएं जो ले जायेंगे
तू जो न रहे मेरी ज़िन्दगी अनर्थ

सम्पूर्ण अर्थ तुझ में ही है
सम्पूर्ण अर्थ तुझ से ही है
सम्पूर्ण अर्थ है तू ही येशु
सम्पूर्ण अर्थ मेरे जीवन में तू

ऐसे जीने दो की मैं यह कह सकू
मेरे जीवन में सिर्फ अर्थपूर्ण तू
दौलत और शौरत सब व्यर्थ है
परिपूर्ण तृप्ति तुझ में ही प्राप्त है

सम्पूर्ण अर्थ तुझ में ही है
सम्पूर्ण अर्थ तुझ से ही है
सम्पूर्ण अर्थ है तू ही येशु
सम्पूर्ण अर्थ मेरे जीवन में तू

हालेलुयाह हालेलुयाह …..