वेदी के ऊपर
वेदी के ऊपर , हम ख़ुशी से क़ुर्बान
मर मिटे है कब से ,जुनूनी तेरा प्यार
न मतलब है इस दुनिया से , हम जीवित बलिदान
तू ज़िंदा करने वाला , प्रभु पुनरुथान
क्या कोई तेरे जैसा बचाने वाला
तू ही है खुदा ...
तेरा राज अब है यहाँ
हर राजा से ऊंचा है येशुआ ...
कोई आये राजा किया कब्ज़ा और सताव
हुकूमत की प्रजा पे तलवार से किया नाश
सिर्फ पन्ने बनके रह गए किताबे इतिहास
पर येशु तेरी सल्तनत रहे तेरा जलाल
क्या कोई तेरे जैसा बचाने वाला
तू ही है खुदा ...
तेरा राज अब है यहाँ
हर राजा से ऊंचा है येशुआ ...
खुदाई जज़्बे की हम मैं नहीं कमी
आग की सज़ा हमारी वेदी बनी
जलते मरते जाएँ तब भी हिम्मत न हारी
है जीत हमारी हो चुकी करते एलान अभी
क्या कोई तेरे जैसा बचाने वाला
तू ही है खुदा ...
तेरा राज अब है यहाँ
हर राजा से ऊंचा है येशुआ ...
