तेरे जैसा

तेरे जैसा

bookmark

तेरे जैसा कौन है,
जो मेरा भला करे,
मेरा भरोसा सिर्फ तुझपर प्रभु –(2)
मेरे जीवन का स्वामी,
आधार बना तू प्रभुजी,
तू नहीं तो मेरा जीवन,
व्यर्थ हो… जायेगा –(2)

एलशदाई आराधना,
एलोहीम आराधना,
एदोनाई आराधना,
येशुआ आराधना –(2)