वीर्य रोग

वीर्य रोग

bookmark

जायफल, जावित्री, माजूफल, मस्तगी, नागकेसर, अकरकरा, मोचरस, वंशलोचन, अजवायन, छोटी इलायची दाना 10-10 ग्राम कूटकर छान लें। फिर इस मिश्रण को कीकर के गोंद के पानी में मिलाकर चने के बराबर आकार की गोलियां बनाकर छाया में सुखा लें। 1-1 गोली सुबह-शाम दूध या पानी से लें।

जायफल 1 ग्राम, रूमीमस्तगी, लौंग, छोटी इलायची दाना 2-2 ग्राम पीसकर शहद में मिलाकर चने के बराबर गोलियां बनाकर छाया में सुखा लें। इसे संभोग से दो घंटे पहले एक गोली गर्म दूध से लें। इससे वीर्य का पतलापन दूर होता है।