पेट में दर्द:
जायफल को भूनकर 240 मिलीग्राम से लेकर 960 मिलीग्राम की मात्रा में देने से पेट की पीड़ा और गैस में लाभ होता है। ध्यान रहे की इसका अधिक मात्रा में सेवन करने से रोगी को चक्कर और बेहोशी भी हो सकती है।
जायफल, हल्दी, 120 मिलीग्राम कपूर को बारीक पीसकर पानी के साथ आधा चम्मच को खुराक के रूप में प्रयोग करें। इससे पेट का दर्द समाप्त हो जाता है।
कुचला हुआ जायफल 30 मिलीग्राम और जावित्री को पीसकर एक साथ लेने से पेट के दर्द में आराम मिलता है।
जायफल का एक चौथाई चम्मच चूर्ण गर्म पानी से सेवन करें। इससे पेट का दर्द समाप्त हो जाता है।
