रोमछिद्रों को छोटा करे
उम्रदराज त्वचा की सबसे बड़ी समस्या होती है रोमछिद्रों की उत्पत्ति। 3 से 4 अदरक के टुकड़े और आधे टमाटर की मदद से एक पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट की एक पतली परत अपनी त्वचा पर लगाएं। इसके बाद इसे करीब 20 मिनट तक छोड़ दें। तय समय के बाद गुनगुने पानी से मुंह धोने पर आपके चेहरे के रोमछिद्र सिकुड़ जाएंगे। इससे आपकी त्वचा में भी कसावट आएगी और इसमें पोर्स नहीं दिखेंगे। अदरक और टमाटर दोनों में ही एंटी सेप्टिक गुण होते हैं जिससे त्वचा स्वस्थ और सुन्दर बनी रहती है।
