स्ट्रेच मार्क्स घटाए

स्ट्रेच मार्क्स घटाए

bookmark

अगर आप स्ट्रेच मार्क्स से ग्रस्त हैं तो आमतौर पर गर्म अदरक का तेल इस समस्या की बेहतरीन औषधि होती है। इस तेल को बनाने के लिए सामान्य तेल को गर्म करें और इसमें अदरक के कुछ टुकड़े डालें। इस तेल का इस्तेमाल रोज़ाना करें। कुछ हफ़्तों के अंदर ही आपको फर्क महसूस हो जाएगा। अदरक के तेल की जगह आप स्ट्रेच मार्क्स हटाने के लिए अदरक के रस का भी प्रयोग कर सकती हैं। जब अदरक में मौजूद सल्फर त्वचा में मौजूद विटामिन बी के साथ मिश्रित होता है तो इससे त्वचा की लचक (elasticity) बढ़ती है।