राहो में कांटे

राहो में कांटे

bookmark

राहो में कांटे अगर हो ,
रुकना नहीं चलते जाना ,
यीशु तेरे साथ है ,
ये तूं विश्वास करना ,
संसार के अंत तक ,
वो तेरे साथ है
x2

आंधी आने दो ,
या आने दो तूफ़ान - x2
वो नैया क्या डूबेगी ,
जिस में है यीशु महान

दुःख से भरी है जिंदगी ,
मुशीबत भरे रास्ते है - x2
दुःख दूर हो जायेंगे तेरे ,
गरतुं यीशु के साथ है

गर मौत का डर सताये तुझे ,
सूली पर तूं गौर कर - x2
यीशु ने मौत को जीत लिया है ,

उस पर तूं विश्वास करना