रात को जरूर फॉलो करें ये खास स्किनकेयर रूटीन, सुबह उठते ही मिलेगी चमकदार और खूबसूरत त्वचा

Raat ko Chehre Par Kya Lagaye: सुबह हो या रात, त्वचा को दोनों समय देखभाल की जरूरत होती है। अधिकतर लोग सुबह के समय तो प्रॉपर स्किनकेयर करते हैं। लेकिन, रात को ऑफिस से आने के बाद चेहरा तक नहीं धोते हैं। यह आदत आपके चेहरे को खराब कर सकती है। इससे चेहरे पर कील-मुंहासों और दाग-धब्बों जैसी समस्याएं होने लगती हैं। इसलिए रात को सोते समय भी प्रॉपर स्किनकेयर रूटीन (Night Skincare Routine) फॉलो करें। इससे चेहरे पर जमी गंदगी भी आसानी से निकल जाएगी। साथ ही, त्वचा पर नमी भी बनी रहेगी और सुबह उठने के बाद चेहरा खिला-खिला नजर आएगा। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर रात को चेहरे की देखभाल कैसे करें? या नाइट स्किनकेयर रूटीन क्या होना चाहिए? आइए, जानते हैं इसके बारे में-