रात को फॉलो करें ये स्किनकेयर रूटीन- Best Night Skincare Routine in Hindi

1. चेहरे की क्लींजिंग करें
हम सभी सुबह उठने के बाद चेहरे की अच्छी तरह से क्लींजिंग करते हैं। लेकिन, रात को भी चेहरे की क्लींजिंग बेहद जरूरी होती है। दिनभर चेहरे पर धूल-मिट्टी, गंदगी और प्रदूषण के कण चिपक जाते हैं। रात को इन सभी को साफ करके सोना जरूरी होता है। वरना, त्वचा पर ओपन पोर्स की समस्या हो सकती है। दिनभर की गंदगी, पसीना और मेकअप को हटाने के लिए रात को सोते समय चेहरे की क्लींजिंग जरूर करें। आपको हमेशा अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही क्लींजर का इस्तेमाल करना चाहिए। चेहरे के लिए माइल्ड क्लींजर ही उपयोग में लाएं। ऐसे क्लींजर का चुनाव करें, जो पैराबेन, फ्रेगनेंस और सल्फेट फ्री हो।