राजा यीशु

राजा यीशु

bookmark

राजा यीशु आया राजा यीशु आया
शैतान को जीतने के लिये
राजा यीशु आया

दुनियाँ में तो पाप और दु:ख
होते है बहुतेरे
पूरी शान्ति देने के लिये
राजा यीशु आया

राजाओं का राजा प्रभओं का प्रभु
जै जै बोलो सारे लोगो
राजा यीशु आया

हुआ मैं आनन्दित
पाकर पाप की माफ़ी
दिल को साफ़ करने के लिये
राजा यीशु आया

क्रूस पर देके अपनी जान
आप को किया बलिदान
सारे जग का त्राता होके
राजा यीशु आया

कबर का वह तोड़ कर बंध
नाश किया मौत का डंक
क्षमा मुक्ति जीवन देने
राजा यीशु आया

उस पर करता मैं विश्वास
पूरी करता मेरी आस
हालेलुया मेरे दिल में
राजा यीशु आया