येशु नाम तू गा ले
येशु नाम तू गा ले
प्राणों में बसा ले
भवसागर तू तर जाएगा
पाप उठाए भटक रहा क्यों?
येशु शरण में आ जा।
जग के पीछे भाग रहा क्यों?
येशु में आ के समा जा।
येशु ही संभाले, येशु ही बचा ले,
भवसागर तू तर जाएगा।
नाम में येशु के शक्ति,
है शांति, है मुक्ति।
छोड़ दे सब दुनिया की बातें,
कर येशु की भक्ति।
जीवन मिलेगा, आनंद मिलेगा,
जब येशु के घर जाएगा।
उनके लिए सब बातें मिलकर
अच्छी ही बन जाएँ।
वो जो प्रभु से प्यार हैं करते,
और जो गए हैं बुलाए।
वादा है उसका, उसका वचन है,
खाली कभी न वो जाएगा।
