क्रूस का कथा

क्रूस का कथा

bookmark

क्रूस का कथा परमश्वर का सामर्थ है
क्रूस की कथा परमेश्वर की सामर्थ है

विधियों का जो लेख,
था हमारे नाम पर
क्रूस पर चढ़के यीशु ने
उसको मिटा दिया
श्रापित बनके श्राप से हमको छुड़ा लिया

अंधकार के प्रभु को
यीशु ने गिरा दिया
सबकी नज़र में उसका
तमाशा बना दिया
और क्रूस के कारण जयवन्त हमें किया

कभी व्यर्थ न ठहरे
वो क्रूस मेरे मसीह का
जीवन से मेरे महिमा
पाए सदा मसीहा
है गर्व मुझको जिसका
वो क्रूस मेरे मसीह का