येशु तेरी आराधना

येशु तेरी आराधना

bookmark

क्योंकि परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम किया
कि उसने अपना एक लौता बेटा दिया
(x2)
कि जो कोई उस पर विश्वास करेगा
नाश ना होगा , अनंत जीवन पायेगा
(x2)

आराधना तेरी आराधना
(x2)
आराधना येशु तेरी आराधना
आराधना तेरी आराधना

नाम है इम्मानुएल ,
खुदा अपने साथ है
रेहता संग हमारे वोह
येशु उसका नाम है
(x2)
रेहता संग हमारे वोह
येशु उसका नाम है

आराधना तेरी आराधना
(x2)
आराधना येशु तेरी आराधना
आराधना तेरी आराधना

उद्धार देने हमे
मसिहा इस दुनिया में आया
हम सभी को बचाने
बलिदान उसने दिया
(x2)
हम सभी को बचाने
बलिदान उसने दिया

क्योंकि परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम किया
कि उसने अपना एक लौता बेटा दिया
(x2)
कि जो कोई उस पर विश्वास करेगा
नाश ना होगा , अनंत जीवन पायेगा
(x2)

आराधना तेरी आराधना
(x2)
आराधना येशु तेरी आराधना
आराधना तेरी आराधना