कोई नहीं कर सकेगा

कोई नहीं कर सकेगा

bookmark

कोई नहीं कर सकेगा
तेरे प्यार से मुझको अलग
कोई नही दे सकेगा
ऐसा प्यार तेरे बिना
कोई नही. कोई नही तेरे बिना

चाहे छोड़े मुझको ज़माना
चाहे छोड़े मुझको मेरे अपने
फिर भी तु नही छोड़े मेरा साथ
मै जाऊं सागर से गहरा
उड़ जाऊं अम्बर से ऊँचा
फिर भी तुझे मै पाऊँ
मेरे साथ …

न जीवन न मृत्यु
न स्वगदूत न शैतान
न वर्तमान न भविष्य
न ऊँचाई न गहराई
काई नहीं काई नहीं