तेरा वचन
तेरा वचन
तेरा वचन , मेरी रोटी
जब मैं पढूं , दे वो शक्ति
(x2)
मेरी मुश्किलों में , तू ही खड़ा
मेरा खालीपन जो था , तूने भरा
(x2)
प्यार है तेरा गहरा
मुझको यकीन तू हाथ न छोड़ेगा
(x2)
चाहत तेरी बे-पनाह है
बेहता लहू जो गवाह है
(x2)
जिंदगी है तू पुनर्स्थान
न कोई था न है तेरे समान
(x2)
प्यार है तेरा गहरा
मुझको यकीन तू हाथ न छोड़ेगा
(x2)
मेरे सारे पापों का
बोज तूने सह लिया
चाहे जो भी हो मेरा
तेरी मर्ज़ी मेरी रझा
(x2)
प्यार है तेरा गहरा
मुझको यकीन तू हाथ न छोड़ेगा
(x2)
