कोई नहीं है तेरे जैसा

कोई नहीं है तेरे जैसा

bookmark

कोई नहीं है तेरे जैसा,
प्रभु तू है सबसे न्यारा।
प्रेम तेरा अमर और प्यारा,
दिल को भाये तेरा सहारा.

कोई नहीं है तेरे जैसा,
तू है महान, तू है न्यारा।
पूजा करें, स्तुति गायें,
प्रभु, तुझसे प्यार बरहाये।

तू ने छोड़ा स्वर्ग का सिंहासन,
दुनिया में आये बन कर इंसान।
पाप के बोझ को तू उठाए,
प्रेम के द्वार सबके लिए खोले।

कोई नहीं है तेरे जैसा,
तू है महान, तू है न्यारा।
पूजा करें, स्तुति गायें,
प्रभु, तुझसे प्यार बरहाये।

तेरी महिमा से भर गया जग सारा,
रचना तेरी है अद्भुत प्यारी।
तेरे बिना सब है अधूरा,
प्रभु, तू ही है जीवन का पूरा।

कोई नहीं है तेरे जैसा,
तू है महान, तू है न्यारा।
पूजा करें, स्तुति गायें,
प्रभु, तुझसे प्यार बरहाये।

हर पल तेरे चरणों में आयें,
प्रेम और कृपा के गीत सुनायें।
तुझसे प्यार हमेशा करें,
प्रभु तेरे साथ जीवन गुजारें