येशु तू है

येशु तू है

bookmark

येशु तू है , सबसे प्यारा
प्यार करता ईतना मुझे
खुशियों से तू , भरता सदा
गम ये सारे भुला देता
x2

तो में झुमु ,और नाचूं
बादशाह है तू मेरा येशु
आवाज़ उठाऊं और गाउँ
बादशाह है तू मेरा येशु

नूर से तेरी प्रभु ,
रोशन हुई ये ज़िंदगी
तारीफ़ तेरी होवे सदा
होठो से मेरे येशु मसिह
x2

तो में झुमु ,और नाचूं
बादशाह है तू मेरा येशु
आवाज़ उठाऊं और गाउँ
बादशाह है तू मेरा येशु

येशु तू है , सबसे प्यारा
प्यार करता ईतना मुझे
खुशियों से तू , भरता सदा
गम ये सारे भुला देता
x2

तो में झुमु ,और नाचूं
बादशाह है तू मेरा येशु
आवाज़ उठाऊं और गाउँ
बादशाह है तू मेरा येशु
x2