आनंदित किया

आनंदित किया

bookmark

तूने आनंदित किया मुझे आनंदित
मेरी रूह को सुकून है तूने दिया

दुनिया जो कभी दे न सकी,
ऐसी शांति तूने दिया
दुनिया जो कभी ले न सके,
ऐसा धन मुझे को है दिया
मुझे को है दिया (2)
तूने आनंदित किया मुझे आनंदित

दु:ख तकलीफ निराशा में,
हाथों को मेरे थाम लिया
हर मुश्किल और तंगी में भी,
पावों को मेरे स्थिर है किया
मुझे स्थिर है किया (2)
मेरी रूह को सुकून है तूने दिया

मेरे आंसूओं को पोंछकर
तेरी कुप्पी में है रखा
हर वादे को तूने मेरे
जीवन में है पूरा किया
पूरा किया (2)
तेरे वादों को पूरा किया
मेरी रूह को सुकून है तूने दिया