 
            युगों युगों का राजा
 
                                                    युगों युगों का राजा मेरे येशुआ
भरदे तेरी आत्मा मुझमे खुदा
युगों युगों का राजा मेरे येशुआ
भरदे तेरी अग्नि को मुझमे खुदा
तेरे लिए जियूँगा में
तेरे गुण गाऊंगा
तेरी यह दास्ताँ
सबको में सुनाऊंगा
(2)
दिन दिन और हर दिन ,
मेरा ध्यान तू
तेरी हर लव्ज़ की मेहेक का
आनंद लूँ
दिन दिन और हर दिन ,
मेरा ध्यान तू
तेरी हर सब्द की शक्ति को
महसूस करूँ
तेरे लिए जियूँगा में। ....... (2)
ना आंधी या तूफ़ान से डरूं
हर सरहद को में पार करूँ
तेरे नाम में चंगाई हमारी
में सबसे यह इज़हार करूँ
अब डरने की क्या बात
जब खुदा मेरी और है
आंधी और तूफ़ान
लगाए जितना ज़ोर है
यहूदा का सिंह
बना है मेरा रक्षक
वह मेरी ढाल
शरणस्थान बेजोड़ है
घोर अन्धकार
से हस्ते हुए जाऊँगा
करुणा भलाई
तेरी सबको बताऊंगा
हानि से न डरूंगा
जो तू है मेरे साथ
तेरे लिए जीऊंगा
तेरे लिए गाऊंगा
ना आंधी या तूफ़ान से डरूं
हर सरहद को में पार करूँ
तेरे नाम में चंगाई हमारी
में सबसे यह इज़हार करूँ
तेरे लिए जियूँगा में
तेरे गुण गाऊंगा
तेरी यह दास्ताँ
सबको में सुनाऊंगा

 
                                            