मेरे गुनाहों

मेरे गुनाहों

bookmark

मेरे गुनाहों को धो दिया
अपने बदन का लहू दिया
प्रभु यीशु मेरा सच्चा है खुदा...(2)
1. इतना प्रेम किया लोगो से
कोदो की मार सहा
ताज राखा काटो का सर पे
कुछ ना जुबान से कहा
ऐसा अनोखा प्यार किया
आज तलक ना किसी ने किया
प्रभु यशु…….

2. तू ना अकेला अब मेरे साथी
येशु है तेरे लिए
ना घबराना मौत के डर से
येशु है तेरे लिए
उसने मौत को जीत लिया
हमको जीवन दान दिया
प्रभु यशु…….

3. वह मात्र डेटा वह मात्र स्वामी
तेरी दया है अपार
कौन है ऐसा जिसने किया है
दुश्मनों से भी प्यार
तुझ पर सदा ईमान रखू
सच्ची पर सदा चालू
प्रभु यशु