यीशु तेरी कृपा

यीशु तेरी कृपा

bookmark

यीशु तेरी कृपा, बहता सागर जैसा,
तेरी दया ने बदला जीवन मेरा।
मुझको उठाया, मुझको संवारा,
तेरे बिना जीवन है अधूरा.

यीशु तेरी कृपा, अति अनमोल है,
हर पाल, हर दिन, मेरे संग तू है।
मुझको तू अपना बना ले प्रभु,
तेरे चरणों में झुकता हूँ मैं।

पापों से तूने मुझको छुड़ाया,
नया जीवन तूने मुझको दिखाया.
तेरे लहू का दाम ना कोई जाने,
कृपा तेरी सदा मेरे संग रहे.

यीशु तेरी कृपा, अति अनमोल है,
हर पाल, हर दिन, मेरे संग तू है।
मुझको तू अपना बना ले प्रभु,
तेरे चरणों में झुकता हूँ मैं।

तू है जीवन, तू है सहारा,
तेरे बिना अंधकार है सारा.
तू ही मेरा रखवाला है,
मुझको अपने भगवान में तू ले ले.

यीशु तेरी कृपा, मुझे छू गई,
प्रेम तेरा मुझपे ​​बरसा दिया.
मेरा जीवन तुझको अर्पित हो,
हर दोस्त, हर दिन, बस तुझ में खो जाऊँ।