 
            ए दुनिया के लोगो
 
                                                    ए दुनिया के लोगो
ऊँची आवाज करो
गाओ खुशी के गीत
उसका गुणगान करो
इबादत करो, उसकी इबादत करो…….. 2
1
याद रखो के वही एक खुदा है
हमको ये जीवन उसी ने दिया है
उस चारागाह से हम सब है आये
हम्दो सन्ना के हम गीत गाए
रब का तुम शुक्र करो
ऊँची आवाज करो
गाओ खुशी के गीत
उसका गुणगान करो
इबादत करो, उसकी इबादत करो…….. 2
2
नामे खुदावंद कितना मुबारख
मेरा खुदावंद कितना भला है
रहमत है उसकी सदियों पुरानी
वफा का अजल से येही सिलसिला है
उस पर ईमान धरो
उसके घेर आओ चलो
गाओ खुशी के गीत
उसका गुणगान करो
इबादत करो, उसकी इबादत करो……… 2

 
                                            