 
            तेरे भवन में आया हूँ
 
                                                    तेरे भवन में आया हूँ
भेंट और अर्पण लाया हूँ -2
जो भी है तूने दिया
करता हूँ तेरा शुक्रिया -2
मेरे यीशु, यीशु, मेरे यीशु, यीशु
मेरे यीशु, यीशु
तू ही है मेरा सृजनहार
तेरी पावन दया से, बसा है जहां -2
तू पवित्र है प्रभु, तू है महान
तेरी स्तुति महिमा, करे बार-बार -2

 
                                            