जब सारे दरवाज़े

जब सारे दरवाज़े

bookmark

जब सारे दरवाज़े तुझे बन्ध दिखें…..2.
समझो नया द्वार, खोला है प्रभु ने।..2.

आधी तुफान उठाये लहरें,
जीवन की नैया लगे डूबने,
विश्वास येश्शू पर तेरा बढता जाये,
वो साथ है तेरे तुझे पार लगाने ।

लाल समुन्दर सामने तेरे,
श्शत्रु की सेना तुझको घेरे,
घबराना नहीं, प्रभु साथ है तेरे,
नयी राह नया द्वार सोचा है प्रभु ने ।

रखा भरोसा जब युसूफ ने,
पूरी हुई दश्शन की बातें,
बुराइयोंने घुटने टेके,
भलाइयोंने गढ़ है जीते।