मैं प्यार की तलाश में था

मैं प्यार की तलाश में था

bookmark

मैं प्यार की तलाश में था ,
वो प्यार जो कहींना मिला।
सारी दुनिया में कोई नहीं कहीं तुमसा ,
प्यार करने वाला।

तेरा प्यार है महान येशु , येशु ,
तेरा प्यार है महान येशु।
मेरे दिल का राजा है तू , येशु ,
मेरे दिल का राजा ,
है तू ।

मैं था तुझसे दूर ,
बेबस और मजबूर ।
पर तूने मेरा नाम लेकर ,
बुलाया अपने हुज़ूर ।
और दिया जीवन भरपूर

तेरा प्यार है महान येशु , येशु ,
तेरा प्यार है महान येशु।
मेरे दिल का राजा है तू , येशु ,
मेरे दिल का राजा ,
है तू ।