यीशु आया
यीशु आया, हमें मुक्ति दें,
क्रश पे चढ़ाकर, पाप मिटाएं।
प्रेम का सागर, दया की धारा,
अपनी शरण में सबको बुलाया।
यीशु आया, हमें मुक्ति दें,
उसके लहू ने, हमने पवित्र किया।
जीवन नया दिया, अंधकार हटा दिया,
यीशु मसीह ने हमें उठाया लिया।
दुःख, पीड़ा सब दूर किया,
अपने बलिदान से राह दिखाई।
अंधकार से रोशनी में लाया,
नई जिंदगी का वरदान दिया।
हलेलूजाह! स्तुति हो यीशु की,
हलेलूजाह! महिमा हो प्रभु की।
युग से युग तक नाम रहेगा,
यीशु मसीह सबको बचाएगा।
यीशु आया, हमें मुक्ति दें,
उसके लहू ने, हमने पवित्र किया।
जीवन नया दिया, अंधकार हटा दिया,
यीशु मसीह ने हमें उठाया लिया।
