मैं तेरे आगे करता

मैं तेरे आगे करता

bookmark

मैं तेरे आगे करता हूं ये अब दुआ
जोड़ दे टूटे धागे, करता हूं मैं ये दुआ
दुनियां को पीछे छोड़ कर
तेरे पास मैं आया दौड़ कर -2

खुदा मेरे, पाक तू है, पाक तू ही
मेरे खुदा, तू ही शब है
तू ही सुबह, मेरे खुदा
आस तुझ से ही है मेरे एलशद्दै
बेरंग सी है जिंदगी
रंग दे तेरे खून से अभी -2
आ... छा जाने दे तेरा नूर
रोशन हो यह जहाँ
ऐ खुदा, ऐ खुदा
तेरे लोगों पर हो तू मेहरबान -2
ऐ खुदा, ऐ खुदा, ऐ खुदा
तेरे लोगों पर हो तू मेहरबान -2