मेरा यीशु मेरे
मेरा यीशु मेरे पापों के लिए
सूली चढ़ गया, ये मेरा यीशु।
मुझे उसने माफी दी,
वो मेरी मुक्ति बन गया, ये मेरा यीशु।
Isaac D फ्रिस्को, कैलिफ़ोर्निया से,
तुमसे कहना चाहता हूँ मसीह के दोस्तों, कैसे उसने मुझे पाया।
तो अपने शरीर को हिलाओ या बस आराम से बैठो,
सुनो मेरी बात, ध्यान से सुनो उस पर जिससे मैं प्रेम करता हूँ।
वह मार्ग, सत्य और जीवन है,
वह ऊपर से आया हमारे लिए।
यीशु मसीह है उसका नाम,
वह तुम्हारे और मेरे लिए मरा,
प्रेम से भरी उसकी ज़िंदगी,
वह आया और उसने कीमत चुकाई।
अच्छी खबर यह है कि वह फिर जी उठा,
और इससे भी बड़ी खबर यह है कि
वह तुम्हारा सबसे अच्छा दोस्त बनना चाहता है।
मेरी वाणी लड़खड़ाती थी, मेरी आँखें धुंधली हो जाती थीं,
पर यीशु मेरे जीवन में आया और मेरा जीवन सुधर गया।
अपनी पीठ पर कोड़े खाए, हाथों में कील ठुकवाए।
स्वर्ग जाने का केवल एक ही रास्ता है – यीशु मसीह।
परमेश्वर का धन्यवाद करो, उसके पुत्र के लिए, जो परम बलिदान बना।
जिसे दुनिया ने ठुकराया, उसे उसने अपनी बाहों में भर लिया।
मरते-मरते भी उसने माफ कर दिया,
तीसरे दिन फिर से जी उठा,
वह ज़िंदा हो गया!
ज़िंदा हो गया मेरा यीशु,
मेरे दिल में बस गया ये मेरा यीशु।
सिर से पाँव तक,
जो खून मसीह ने बहाया,
वो तुम्हें ऐसा बना देगा कि तुम थिरक उठोगे।
कोई तुम्हारे दिल को उसकी तरह नहीं बदल सकता,
कोई तुम्हारी ज़िंदगी को उसकी तरह नहीं सुधार सकता।
पूरब से पश्चिम तक, मुंबई से कैलिफ़ोर्निया तक,
ज़िंदगी भर उसके प्रेम से भर जाऊँ।
मैं पापों में डूबा था,
मुझे बचाने के लिए वो आया था।
कोई भी नष्ट ना हो, बस इसी कारण वह आया था।
अनादि काल से यही थी परमेश्वर की इच्छा,
यीशु ने उसे पूरा किया।
जिसने उसका दामन थामा,
वह स्वर्ग की ओर चल पड़ा – ये मेरा यीशु।
