मेरी तसल्ली

मेरी तसल्ली

bookmark

मेरी तसल्ली है तू ,
और तजन्ली है तू
बढ़ता रहूं मैं ,तेरे हजूर

गिरने लगूं तो संभाल तू
डरने लगूं तो छुपाले तू
शेरों के मुंह से , निकाल तू
मरने लगूँ तो , बचाले तूं

मुझे बचाने को आ ,
संभालने को आ ,
(x2)
मेरी जिंदगी में ,
तू बस जा ...

मेरी तसल्ली है तू ,
और तजन्ली है तू
बढ़ता रहूं मैं ,तेरे हजूर

मैंने कहा तूं कौन है ?
तूने कहा मैं हूँ सबूत !
मैंने कहा कहाँ है तूं ?
तूने कहा तुझमे मैं हूँ !

मुझे बचाने को आ ,
संभालने को आ ,
(x2)
मेरी जिंदगी में ,
तू बस जा ...

मेरी तसल्ली है तू ,
और तजन्ली है तू
बढ़ता रहूं मैं ,तेरे हजूर