 
            मेरे दिल की बात
 
                                                    मेरे दिल की बात , जाने मेरा प्रभु
मेरे हालात , जाने मेरा प्रभु
मेरे जजबात , जाने मेरा प्रभु
मेरी फ़रियाद सुनता मेरा प्रभु
तु नहीं , तो मैं नहीं
हर लम्हा , तेरे बिन मंज़ूर नहीं
x2
तेरी आवाज़ , सुनना चाहूँ में
तेरी पेहचान , बनना चाहूँ में
तेरा सन्मान , करना चाहूँ में
तेरे दिल को , जानना चाहूँ में
तु नहीं , तो मैं नहीं
हर लम्हा , तेरे बिन मंज़ूर नहीं
रिमझिम रिमझिम बरसे पानी
रेहमत बरसे तेरे हाथो से
x2
दीवाना दीवाना दीवाना कर दिया
दीवाना दीवाना दीवाना कर दिया
दीवाना दीवाना दीवाना कर दिया

 
                                            