तेरी आराधना हो
जहाँ मैं जाऊं , तेरी आराधना हो
मैं जब कुछ करूँ, तेरी आराधना हो
मेरे कामो से , तेरी आराधना हो
मेरी बातों में भी , तेरी आराधना हो
(x2)
तेरे करीब में बढ़ता चलूँ
तू ही जरिया है प्रभु
तेरे सिवा मैं कुछ ना चाहूँ
तू ही है मेरी आरज़ू
येशुआ.... तेरी आराधना हो (x2)
मेरी साँसों से , तेरी आराधना हो
मेरी रूह से , तेरी आराधना हो
ख़ोयालों में सिर्फ , तेरी आराधना हो
इरादों में बस , तेरी आराधना हो
तेरे करीब में बढ़ता चलूँ
तू ही जरिया है प्रभु
तेरे सिवा मैं कुछ ना चाहूँ
तू ही है मेरी आरज़ू
येशुआ.... तेरी आराधना हो
येशुआ.... तेरी आराधना हो
(x2)
यही है मेरी ख्वाइस
हर दम , हर पल , तेरी आराधना हो
मेरी ख़ामोशी में भी , मैं रुक भी जाऊं तो
जो भी मैं हूँ , तेरे ही कारण हूँ
मेरी देह से , इस जीवन से भी
तेरी आराधना हो , तेरी आराधना हो
निराशाओं में , तेरे आनंद से भर जाऊं
मुसीबत में भी स्तुति का हथियार उठाऊं
हर युद्ध में तेरा नाम लेकर मैं गाउँ
जैवंत हूँ , तेरी जय जयकार चिल्लाऊं...
येशुआ ..... तेरी आराधना हो ....
येशुआ ..... तेरी आराधना हो ....
