दिलरुबा
दिलरुबा, महरबा, हमनफ़स, हमनवा,
दिलकशीन, दिलनशीन, आफरीन, या खुदा।
दिल, दिल दे दिया है – 4,
मैंने तुझको – 2।
दिलवाला है तू सबसे बड़ा,
तेरी अदा है सबसे जुदा।
ये ज़िंदगी – है रौशनी,
ये आशिक़ी – है बंदगी।
तू दे रहा है हर ख़ुशी – 2।
हमको मिली है तेरी वफ़ा – 2।
जो भी तू चाहे होगा यहाँ।
तेरी नज़र, डगर – 2,
तो फिर मुझे है कैसा डर।
तुझको सभी की है ख़बर – 2।
तेरी नज़र से कुछ न छुपा – 2।
तूने दिखाया है रास्ता।
