मेरे खुदा मुझे

मेरे खुदा मुझे

bookmark

मेरे खुदा मुझे अपनी बाहों में रख ले,
तेरे बिना मैं कुछ भी नहीं हूं, मुझको थाम ले।
तेरी रोशनी से रास्ते चमकने लगे,
तेरी दया से जिंदगी संवरने लगे।

मेरे खुदा, मुझे अपनी शरण में ले,
हर दुख, हर सुख तुझमें भरने दे।
तेरी प्रीत से जीवन सजता रहे,
यीशु नाम सदा महिमामाता रहे!

पापों की दुनिया से तूने मुझे चुराया,
अपने लहू से नयी जिंदगी दिलायी।
अब तू ही है जीवन का एक सहारा,
तेरे बिना अँधेरा, तू ही उजियारा!

मेरे खुदा, मुझे अपनी शरण में ले,
हर दुख, हर सुख तुझमें भरने दे।
तेरी प्रीत से जीवन सजता रहे,
यीशु नाम सदा महिमामाता रहे!

जब भी गिरु मैं, तू हाथ बढ़ाये,
जब भी रूलूं मैं, तू आंसू मिटाए।
यीशु मसीहा, तू मेरा सहारा,
तुझमें है जीवन का हर एक इशारा!

मेरे खुदा, मुझे अपना बना ले,
तेरी मर्जी से हर पल सजा दे.
यीशु नाम से जीवन चमका दे,
तेरी शरण में मुझको बसा दे!