धरती गगन होके मगन

धरती गगन होके मगन

bookmark

धरती गगन होके मगन
तेरी सना करें
तेरी सना करें
सूरज तारे, मिलके सारे
तेरी सना करें
तेरी सना करें

सारी सृष्टि गाए
हम्द-ओ-सना
हम्द-ओ-सना
हम्द-ओ-सना
हम्द-ओ-सना

मुश्किल हालात चाहे टूटे जज़्बात
तेरी सना करें
तेरी सना करें
दिन हो या रात, मिल सबके साथ
तेरी सना करें
तेरी सना करें

हम मिलकर गाएँ
हम्द-ओ-सना
हम्द-ओ-सना
हम्द-ओ-सना
हम्द-ओ-सना

तू ही पवित्र
तू ही है योग्य
तू सर्व प्रथम
महान है येशुआ -4

हम मिलकर गाएँ
हम्द-ओ-सना
सारी सृष्टि मिल गाए
हम्द-ओ-सना
हम्द-ओ-सना
हम्द-ओ-सना
हम्द-ओ-सना