मेरा रहबर आया है
मेरा रहबर आया है
मेरा येशु आया है
मेरा रहबर आया है.....
1) उसके मसाह से हम सब है भरते
येशु के मसाह से हम सब है भरते
रिहा करने वो आया है
मेरा रहबर आया है.....
2) येशु का वचन हमको ये कहता है
ना तुझे छोडुगां मैं ना ही मैं त्यागूंगा
प्यार वो इतना करता है
गुनाह भी माफ़ करता है
मेरा रहबर आया है.....
3) मसीह एक प्रेम है
मसीह सच्चा राह है
पाप को मिटाने वो आया है
बाप से हमको मिलाया है
मेरा रहबर आया है.....
