मैं था खो गया
मैं था खो गया, अँधेरों में,
पापों के बोझ से दब गया था।
लेकिन एक दिन तू आया, प्रभु,
मुझपे अपना प्यार बरसाया।
यीशु ने मुझे बचा लिया है,
लहू बहाकर चुरा लिया है।
अब मैं नया जीवन पाया,
हलेलूजाह! स्तुति गाया।
तूने मेरे आंसुओं को पूछ दिया,
हर दुख दर्द को दूर किया।
तेरी दया से जीवन मेरा,
एक नई रोशनी से भर दिया।
तेरा प्रेम कभी ना छोड़ता,
तेरा वचन है मेरा सहारा।
यीशु तू है जीवन का राजा,
मेरी रूह तुझमे बस रहे।
यीशु ने मुझे बचा लिया है,
लहू बहाकर चुरा लिया है।
अब मैं नया जीवन पाया,
हलेलूजाह! स्तुति गाया।
यीशु नाम ऊंचा रहे,
हर पल तुझमें जीवन रहे।
हलेलूजाह! हलेलूजाह!
यीशु ने मुझे बचा लिया है!
