मेरा नाम

मेरा नाम

bookmark

मेरा नाम , तूने अपनी हथेली पे रचा है
मेरी रक्षा , तू आंखो की पुतली जैसे करता है

आवारा भटका , रहा में तूने खीचा सब भूल के
पापों में बंजर , पड़ा में तूने सींचा खून से

क्यूंकि माँ के गर्भ से चुना तूने मुझे
दिया है नया जीवन
पापों में तो जकड़ा था में प्रभु
पर अब तुझमे मिला नया जीवन मुझे

आराधना हो मेरे येशु की , आराधना ....
आराधना हो मेरे येशु की , आराधना ....

जीवन अपना अब तेरी ही खिदमत में दिया है
संभालेगा अब से तूने ये वादा किया है
तेरे बिन जीवन अधूरा फिर ऐसा क्या जीना है
रेहमत है ज़रिया ये खादिम हुज़ूरी में खड़ा है

क्यूंकि माँ के गर्भ से चुना तूने मुझे
दिया है नया जीवन
पापों में तो जकड़ा था में प्रभु
पर अब तुझमे मिला नया जीवन मुझे

आराधना हो मेरे येशु की , आराधना ....
आराधना हो मेरे येशु की , आराधना ....