तेरे जैसा कौन है

तेरे जैसा कौन है

bookmark

तेरे जैसा कौन है ,
जो मेरा भला करे ,
मेरा भरोसा सिर्फ तुझ पर प्रभु
x2

मेरे जीवन का स्वामी ,
आधार बना तू प्रभुजी
तू नहीं तो , मेरा जीवन
व्यर्थ हो जाएगा
x2

एलसदाई आराधना ,
एलोहीम आराधना ,
एदोनाई आराधना ,
येशुआ आराधना
x2

बैचेनी में मुझे पाकर ,
आंसू मेरे पोछे तूने ,
आंखो की पुतली जैसे ,
जीवन भर संभाला मुझे
x2

एलसदाई आराधना ,
एलोहीम आराधना ,
एदोनाई आराधना ,
येशुआ आराधना
x2

मृत्यु के रास्ते पर ,
टूटे दिल को लिए खड़ा था ,
चंगा करने वाला बनकर ,
मुझे नया जीवन दिया
x2

एलसदाई आराधना ,
एलोहीम आराधना ,
एदोनाई आराधना ,
येशुआ आराधना
x2