धर्मियों के तंबुओ में
धर्मियों के तंबुओ में
जय जय कार की ध्वनि है
हमारे बीच में यहाँ
प्रभु विराजमान है
(x2) हे सारे लोगों ,याह की स्तुति करो (x3)
जय जयकार हो (x3)
वह महान है
सामर्थ में , सामर्थ में
वह महान है
पराक्रम में , पराक्रम में
वह महान है
कार्यों में , कार्यों में
वह महान है ,
स्तुति में , स्तुति में
(x2)
हे सारे लोगों ,याह की स्तुति करो (x3)
जय जयकार हो (x3)
वह महान है
स्वर्ग में , स्वर्ग में
वह महान है
पृथ्वी में , पृथ्वी में
वह महान है
सारी सृष्टि में , सारी सृष्टि में
वह महान है
हर देश में ,
(x2)
हे सारे लोगों ,याह की स्तुति करो (x3)
जय जयकार हो (x3)
