 
            मेरा जीवन है तेरा
 
                                                    मेरा जीवन है तेरा अनोखा उपहार
कैसे मैं करू शुक्रिया (2)
Pre Chorus
तूने दे दिया अपना बलिदान
मेरे खुदा मेरे खुदा (2)
Chorus
आराधना तेरी आराधना
आराधना मेरे खुदा (2)
खो गया था और भटक रहा था
तेरे प्यारने मुझे राह दिखाया (2)
Pre Chorus
तूने दे दिया अपना बलिदान
मेरे खुदा मेरे खुदा (2)
Chorus
आराधना तेरी आराधना
आराधना मेरे खुदा (2)
साथ चलके अपना बनाके
पौंछ लिया है सारे आंसू गम के (2)
Pre Chorus
तूने दे दिया अपना बलिदान
मेरे खुदा मेरे खुदा (2)
Chorus
आराधना तेरी आराधना
आराधना मेरे खुदा (2)

 
                                            