यीशु आ घर

यीशु आ घर

bookmark

यीशु आ घर दिल में तू बना,
दिल मेरा सुना तेरे बिना – 2
दुनिया में सच्ची खुशी नहीं,
मुश्किल में मेरी हैं जिंदगी – 2
यीशु आ घर दिल में तू बना,
दिल मेरा सुना तेरे बिना – 2

(1)
बेचैन दिल की पुकार हैं,
तुझ बिन ये जीवन लाचार हैं – 2
तुझसे प्रभु मुझको आस हैं,
तुझमें तो प्यार ही प्यार हैं – 2
तुझ बिन भलाई मेरी नहीं,
प्रभु तेरे जैसा कोई नहीं – 2