मसीहा की मोहब्बत का

मसीहा की मोहब्बत का

bookmark

मसीहा की मोहब्बत का
करें कैसे बयां कोई
किसी के वास्ते देता है
अपनी जा कहा कोई

भरे जो दिल के जख़्मों को
बने वो प्यार का मरहम…..2.
वो दरिया प्यार का तू है
मिले तुझसा कहा कोई

मेरी राहों के सब कांटे
उठा ले अपनी पलकों से……2.
नहीं इस तौर करता प्यार
कोई अब यहाँ कोई