बालों के लिए

बालों के लिए

bookmark

"बालों के लिए मेथी कंडीशनर का काम करती है। इससे रुसी में भी आराम मिलता है। इसे घर पर किये जाने वाले हेयर स्पा के लिए हेयर मास्क बनाने में यूज़ किया जाता है। इससे बालों का गिरना कम हो जाता है। बाल मुलायम और रेशमी हो जाते है। मेथी दाना नारियल के तेल में उबालकर छान कर रख लें। इस तेल की नियमित मालिश करने से भी बाल घने और मुलायम होते है।

उच्च मात्रा में प्रोटीन निहित होने की वजह से मेथी को बालों के विकास के लिए भी उत्तम माना जाता है। इसमें निहित प्रोटीन बालों को घना तो बनाता ही है परंतु साथ ही में उन्हें स्वस्थ एवं मजबूत भी बनाता है। यह बालों के रोम, जो बालों के झड़ने के इलाज के लिए महत्वपूर्ण है, के पुनर्निर्माण में भी मदद करते हैं। इसके अलावा इसमें मौजूद लेसीथिन आपके बालों की नमी को बनाये रखता है।

बालों को घनत्व एवं मजबूती प्रदान करने के लिए:-
पर्याप्त नारियल के दूध के साथ मेथी के बीज पाउडर के 2 बड़े चम्मच के मिश्रण से एक पेस्ट बना लें। यह पेस्ट अपने सिर और बालों पर लगाएँ। इस पेस्ट को कम से कम 30 मिनट के लिए अप ने बालों और सिर पर लगे रहने दें और अपने बालों को शैम्पू की मदद से धो लें। सप्ताह में एक बार इस प्रक्रिया को जरूर दोहराएं। "" 
"