बदले नज़ारे

बदले नज़ारे

bookmark

बदले नज़ारे सभी के
पर तूना बदला कभी
(x2)
आज भी तू एक सा है
करते हैं हम , तेरी महिमा
सदा तहे दिल से
बदले नज़ारे सभी के

धूप भरी , राहों में
थामे मेरा हाथ चलना
छाव बने , तेरे तले
मुझको सदा याद रखना
(x2)

मुस्कुराते है , इस आशा में
लेने आयेगा , एक दिन हमें
वादा वफा का , पूरा होगा
संग हम तेरे , जाएंगे

बदले नज़ारे सभी के,
पर तूना बदला कभी
(x2)
आज भी तू एक सा है
करते हैं हम , तेरी महिमा
सदा तहे दिल से
बदले नज़ारे सभी के

क्या में दू मेरे खुदा ,
तूने अपनी जिंदगी दे दी
(x2)
मुझे छुडाया , मुझे बचाया (x2)
तूने अपनी , जिंदगी दे दी (x3)