आए खुदा
                                                    आए खुदा.. तेरी नज़ारे
सारी धरती पर ढूंडती है
कोई मिले, जिससे तू अपनी
महिमा दिखाए
वो आशीष पाए
मैं आया हू, मेरे मसीहा
करने पूरी, तेरी मर्ज़ी
मैं आया हू, मेरे मसीहा
करने पूरी, तेरी मर्ज़ी
मैं हूँ यहाँ
आए मेरे पिता
मुझसे हो, तेरी महिमा -2
आए खुदा, तू है आत्मा
हो तेरी आराधना, आत्मा सकचाई से
देते तुझे, सारी महिमा
और सारा आदर, तुझको मिले
मैं आया हूँ, मेरे मसीहा
करने पूरी, तेरी मर्ज़ी
